Life, My Poems, Self-development

खुशी की तलाश (Pursuit Of Happiness)

ख़ुशी की तलाश 

मैं
ढूँढ रहा था  खोज रहा था तलाश रहा था
खुशी कोने कोने में
सबने यही कहा ख़ुशी नही मिलती ओने पौने में
फिर गुरुदेव ने बताया उस शख्स  का पता
मौजूद है जिसके पास मेरी खुशी का हर  सामान
मौजूद है जिसके पास मेरी हर खुशी का आयाम
मिला जब उससे,पता चला, मुझे जानता है जनम से
मुझे भी लगा पहचाना सा, कहता हूँ कसम से
उससे मिलते ही,ना जाने क्यों आँखें बंद हो गई मेरी
चेहरे पर खिल आई अनायास ही एक मुस्कुराहट
वो भी मुझे देख रहा था, आईने से,बिना किये कोई आहट !

-रविन्द्र कुमार करनानी 
 rkkblog1951.wordpress.com

Pursuit Of Happiness

I
Was searching
Was seeking
Was enquiring
For happiness
Frantically
All around, in all corners
Everyone said  happiness is not easy to get
Not very cheap to be found.

Then my beloved Gurudev
Gave me the address of a person
That someone
Who had all the tools for my happiness.
That someone who held with him
All the dimensions of my happiness.
When I met him,
Viewed him in this new light
I came to realise,  
That I had known him ever since birth.
He felt so very familiar, I swear
As soon as I met him,
I don’t know why my eyes closed
And
A big smile suddenly appeared on my face.
As I stared at him
He too was looking back at me
With a serene smile
From the mirror!
I had found the address of my happiness.

-Ravindra Kumar Karnani
Oct 2023

“If you are looking for that one person who will change your life for the better and make you happy, take a look in the mirror.”

My Poems

गुरु-कृपा

गुरु-कृपा
था जहाँ घोर अँधेरे का डेरा
गुरु कृपा ने सेंध लगा ही ली
वर्षों का समय लग गया जरूर
भावों की ज्योति जगा ही ली

मन में थी गुरु की पाहन प्रतिमा
अब वो जीवंत हो साकार हुवी
घृणा,क्रोध,ईर्ष्या ने जगह छोड़ी
आनंद, संतोष की भरमार हुवी

मन क्रम वचन और भावों से
सजी गुरुदेव की पूजा थाली है
ज्ञान की लघु रश्मि पहुंचे अंदर
तो मेरी  हर पल दीवाली है

-रविन्द्र कुमार करनानी
 08-07-2023

My own quotes and similar, My Text

गुलाब

The sweet sound of Guruji’s voice is as invigorating as the smell of a Rose. 
गुरु के वाणी की मिठास मानों गुलाब की सुवास! 

मेरा मानना है : 
गुलाब की सुगंध मतलब 

गुरु की 
लाजवाब 
तियाँ 

जय गुरु देव !
-रविन्द्र कुमार करनानी 
28 Sep 2020 

My Poems

गुरु खुदा (Guru is GOD)

All the time I was searching for God and then I found him in my beloved Guru!

guru khuda

गुरु खुदा

ताउम्र उस खुदा की तलाश थी
जो खुदा होकर आदमी सा लगे
फिर मिले मुझे मेरे परम पूज्य गुरु ,
तब अहसास हुवा की भूल कहाँ हुवी
तलाशना था मुझे वो इंसान
जो इंसान होकर भी खुदा सा लगे
-रविन्द्र कुमार करनानी 
rkkblog1951.wordpress.com
rkkarnani@gmail.com
Life, My Poems

गुरु-आशीष

यह होती है गुरु-आशीष की ताकत :
चिडि़यों से मै बाज तड़ाऊं,
सवा लाख से एक लड़ाऊं,
तभी गोबिंद सिंह नाम कहाऊं!

Guru Asheesh

गुरु-आशीष

सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफ़ान  आया है| 
‘त्रेता’ में श्री राम थे धनुष पर बाण को खींचे,
‘कलि’ में मैं हूँ,स्वयं को गुरु-आशीष से सींचे| 
-रविन्द्र कुमार करनानी