My Personalised Poems

Welcome Shivangi

शैलेश रितिका के मन की बात कहने का प्रयास , अपनी होने वाली बहु ,ऋषभ की मंगेतर, शिवांगी के लिए ! 

 रितिका शैलेश की जो थी  दिल की चाहत
ठाकुर ने पूरे मन से आज पूरी है करवाई
शैलेश और  रितिका  की जो थी  दिल की चाहत
ठाकुर ने पूरे मन से आज पूरी है करवाई
प्यारी  बिटिया घर आई
हृदय की ख़ुशी बन शिवांगी घर आई
प्यारी बिटिया घर आई,
सब मिल देवें बधाई, बधाई , बधाई
आज अँगना सजा है  बजी है शहनाई
ज़माने की खुशियां शिवांगी बन आई,
हम देते बधाई ,  बधाई ,बधाई
है स्वागत तुम्हारा  नये घर में बिटिया
है स्वागत तुम्हारा  नये घर में बिटिया
तेरे शुभ क़दमों ने घर की  रौनक बढ़ाई
ज़माने की खुशियां शिवांगी बन आई,
हम देते बधाई ,  बधाई ,बधाई
ये सफर नया है ज़िन्दगी का, राह है नई
रिश्ते नए,जो प्रेम डोर में, पिरोने हैं कई
उस  घर की सोन चिरैया  तुम
इस कुल को भी रोशन करना
चांडक परिवार का तो है, केवल  तुमसे ये कहना
तुम बन के बहू आई ,बेटी बन के  रहना
तुम बन के बहू आई ,बेटी बन के  रहना
हम देते बधाई , (बधाई  बधाई )
ज़माने की खुशियां शिवांगी बन आई,
हम देते बधाई , (बधाई  बधाई )
ऋषभ के दिल में बसी  इसके प्यार की छवि
दोनों के दिल  में बसी एक दूजे की छवि  
आई है इनकी  ज़िन्दगी में एक नई बहार सी
यूँ ही बगिया महके सदा  खुशियों  के फूल  खिले
यूँ ही गुनगुनाता , मुस्कुराता  ये कारवां चले
नज़रें ना लगे इनको, हम सबकी दुवाएं मिले
मास्टर ने कितनी प्यारी, जोड़ी है ये बनाई
मास्टर ने कितनी प्यारी, जोड़ी है ये बनाई
हम देते बधाई , (बधाई  बधाई )
हृदय की ख़ुशी बन शिवांगी घर आई
ज़माने की खुशियां शिवांगी बन आई
हम देते बधाई , (बधाई  बधाई )

 -रविन्द्र कुमार करनानी 
09.03.2023 

My Personalised Poems, My Poems

Greetings & Blessings

Wrote a poem to bless my grand-daughter Vanshika, daughter of Rachna & Brijesh (My daughter & son-in-law). We call her Vanni!
She scored ~95% in Class X boards and stood First in her School!

Vanni Wishes Boards exam

Greetings & Blessings to Vanshika Bhaiya – Chennai

Very well done, dear Vanni
You’re special through & through.
You have succeeded with flying colours
We are so very proud of you.
You are special with your persistence,
And this we also knew
You have the strength and determination,
To always see you through.

Remember,
Each  one has different talents,
Different dreams and destinations,
Choose yours with patience and calm
No one shall seek any explanation.
We shall stand by you whatever you decide
And guide you where need be
And pray for your success day in and out
Vanni, You have already made us proud.

Remember
Studies are not the only thing in life
That we all need to do
I have a few pointers
Exclusively for you!
I wish, you learn to face life
It’s ups and downs
It’s struggle and strife
Gather wisdom and grace
Never treat it as a race
Know right from wrong
And life will be a song

And so I seek for you
HIS eternal guidance
May you have a strong character
And unshakeable confidence!
May you do all that is needed on your part
To have all the happiness
And a very caring heart!

Love & Blessings from Nanu and Nani Ma

01  June  2018

My Personalised Poems, My Poems

पड़ दादा-दादी की हीरक जयन्ती

Written on behalf of a “great grand-daughter” on the occasion of her Great Grand Parent’s Diamond Wedding A’sary!

एक पड़पोती की तरफ से लिखीं ये लाइनें ,उसके पड़ दादा-दादी के विवाह की हीरक जयन्ती के उपलक्ष्य में:

Hiya

पापा के दादू, 
दादू के पापा, 
पापा की माँ 
और 
माँ की भी माँ 
मैं तो हूँ 
आप दोनों की  जाँ ! 
सुना कोई 
हीरे वीरे वाला दिन है आज 
क्या बधाई में मिलेगा मुझे 
हीरा कोई  ख़ास ?
चरण स्पर्श करती हूँ 
भर मन में उल्हास 
खुशियाँ  मनाये हम 
आज नाच नाच ! 
My Poems

Happy Deepawali!

शुभ दीपावली !

Diwali wishes

नवल ज्योति से नव प्रकाश हो
नई सोच हो नई कल्पना
चहुँ दिशी यश, वैभव, सुख बरसे
सदा पूर्ण हो हर सपना ! 
-दीपावली की हार्दिक शुभ-कामनाएँ !

रविन्द्र कुमार करनानी